कुल पेज दृश्य

27 मई 2017

मुंबई में 452 आयातित दलहन के कंटेनर पहुंचे

आर एस राणा
नई दिल्ली। मुंबई के जेएनपीटी बंदरगाह पर 25 मई 2017 को 452 कंटेनर आयातित दलहन के पहुंचे हैं। इनमें सबसे ज्यादा 123 कंटेनर चना के आए हैं, इसके अलावा उड़द के भाव 75 कंटेनर, अरहर के 102 कंटेनर, मसूर के 82 कंटेनर आए हैं। इसके अलावा पीली और हरी मटर आदि आए हैं।
म्यांमार से एफएक्यू लेमन उड़द के भाव 764 डॉलर और एसक्यू उड़द के भाव 959 डॉलर प्रति टन जून डिलीवरी के बोले गए, इसके अलावा लेमन अरहर के भाव जून डिलीवरी के भाव 563 डॉलर प्रति टन बोले गए। काबूली चना सुडान रीजन का नवासेवा बंदरगाह 1,125 डॉलर प्रति टन (सीएडंएफ) बोले जा रहे हैं। यूक्रेन से पीली मटर के भाव 330 डॉलर प्रति टन कोलक्कता बंदरगाह पर बोले गए। आस्ट्रेलिया से आयातित चना के भाव जून-जुलाई डिलीवरी के भाव 910-915 डॉलर प्रति टन तथा अक्टूबर-नवंबर डिलीवरी के सौदे 755 डॉलर प्रति टन बोले गए।.......   आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: