कुल पेज दृश्य

12 मई 2017

क्रूड में तेजी

अमेरिका में इन्वेंटरी फरवरी से अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंचने से क्रूड में तेजी बनी हुई है। वहीं, ओपेक की तरफ से उत्पादन में कटौती तय समय से आगे भी जारी रहने की उम्मीदें बढ़ती नजर आ रही हैं। ऐसे में क्रूड के कीमतें लगातार मजबूत हो रही हैं। यूएस क्रूड 48 डॉलर के करीब है जबकि ब्रेंट करीब 51 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। यूएस इन्वेस्टमेंट बैंक जेफरीज के मुताबिक क्रूड में रिकवरी के साफ संकेत मिल रहे हैं।
 अमेरिका में राजनीतिक अनिश्चितता के चलते सोने की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। हालांकि, जून में फेड की तरफ से दरें बढ़ाए जाने की आशंका में सोना लगातार आठवें हफ्ते साप्ताहिक गिरावट के लिए तैयार है। इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड फ्यूचर 1227 डॉलर के करीब बना हुआ है। बेस मेटल की बात करें तो कॉपर में शॉर्ट कवरिंग से आई तेजी ज्यादा टिकाऊ नहीं रही। लंदन मेटल एक्सचेंज में कॉपर बिना बदलाव के रहा। वहीं, शंघाई फ्यूचर एक्सचेंज में निचला स्तर छूने के बाद कॉपर में थोड़ी रिकवरी देखने को मिली।

कोई टिप्पणी नहीं: