कुल पेज दृश्य

26 मई 2017

कच्चे तेल में भारी गिरावट आई

मौजूदा उत्पादन कटौती की समय सीमा 9 महीने तक बढ़ाने के फैसले के बाद कच्चे तेल में भारी गिरावट आई है। कल के ऊपरी स्तर से क्रूड का दाम दाम करीब 6 फीसदी लुढ़क गया है। कल 5 फीसदी का गोता लगाने के बाद ग्लोबल मार्केट में कच्चा तेल आज भी करीब 1 फीसदी नीचे है। ब्रेंट 51 डॉलर और नायमैक्स क्रूड 48 डॉलर पर आ गए हैं। दरअसल कटौती की मात्रा बढ़ाने पर फैसला नहीं हो सका साथ ही नाइजीरिया और लीबिया को इस फैसले में छूट है, यानि वे अभी भी अपना उत्पादन बढ़ा सकते हैं। दूसरी ओर अमेरिका में कच्चे तेल का उत्पादन लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में इसकी कीमतों पर दबाव बढ़ गया है।

एग्री कमोडिटी में उठापटक को रोकने के लिए एनसीडीईएक्स ने मार्जिन का सहारा लिया है। एक्सचेंज ने कैस्टर पर स्पेशल कैश मार्जिन 20 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी कर दिया है। वहीं जीरे में खरीद और बिक्री दोनों सौदों पर 5 फीसदी का अतिरिक्त मार्जिन लगा दिया है। धनिया में आई एकतरफा गिरावट को रोकने के लिए एनसीडीईएक्स ने अतिरिक्त, स्पेशल, प्री-एक्सपायरी और डिलिवरी मार्जिन की बौछार कर दी है। मार्जिन की ये दरें 29 मई यानि सोमवार से लागू होंगी।

कोई टिप्पणी नहीं: