कुल पेज दृश्य

09 अगस्त 2017

लंदन मेटल एक्सचेंज पर एल्युमिनियम 2000 डॉलर प्रति टन के पार

लंदन मेटल एक्सचेंज पर एल्युमिनियम 2000 डॉलर प्रति टन के स्तर को भी पार कर गया है जो करीब पौने तीन साल का रिकॉर्ड स्तर है और इस साल के दौरान एल्युमिनियम में करीब 19 फीसदी की तेजी आ चुकी है। चीन ने पर्यावरण कारणों का हवाला देते हुए 32 लाख टन उत्पादन क्षमता वाले एल्युमिनियम कंपनियों पर रोक लगा दी है जो चीन में कुल एल्युमिनियम का करीब 9 फीसदी हिस्से का उत्पादन करती हैं। दुनिया का करीब आधा एल्युमिनियम चीन में होता है। ऐसे में चीन के इस कदम से ग्लोबल मार्केट में एल्युमिनियम की किल्लत की आशंका बढ़ गई है। मांग बढ़ने के अनुमान से कॉपर भी 2.5 साल की ऊंचाई पर चला गया है। जिंक और निकेल में भी बढ़त पर कारोबार हो रहा है।
अमेरिका में उत्पादन बढ़ने के अनुमान से कच्चे तेल में गिरावट आई है और ब्रेंट का दाम 52 डॉलर के नीचे है। ईआईए ने कहा है कि अगले साल अमेरिका में क्रूड का उत्पादन 99 लाख बैरल तक पहुंच सकता है। आज अमेरिकी एनर्जी डिपार्टमेंट की इन्वेंट्री रिपोर्ट भी आएगी।अमेरिकी पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट में क्रूड का भंडार करीब 78 लाख बैरल गिर चुका है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी है।

कोई टिप्पणी नहीं: