कुल पेज दृश्य

18 अगस्त 2017

डॉलर के मुकाबले रुपये में हल्की मजबूती

डॉलर के मुकाबले रुपये में हल्की मजबूती आई है और एक डॉलर की कीमत 64.10 रुपये के पास है। बेस मेटल में ऊपरी स्तर से तेज गिरावट आई है और लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर समेत सभी मेटल 0.5 से 1 फीसदी टूट गए हैं। एलएमई के साथ चीन में भी मेटल में गिरावट बढ़ गई है। सबसे ज्यादा गिरावट लेड में आई है।  चीन कॉपर और लेड के स्क्रैप इंपोर्ट पर रोक लगाने जा रहा है। ऐसे में मेटल मार्केट का सेंटीमेंट बिगड़ गया है। कच्चा तेल भी कमजोर है। अमेरिका में उत्पादन 2 साल के ऊपरी स्तर पर जाने के बाद से ही कच्चा तेल फिसल रहा है। ब्रेंट में इक्यावन डॉलर के स्तर पर कारोबार हो रहा है। वहीं सोने में भी सुस्ती छाई हुई है। कॉमैक्स पर इसका दाम 1290 डॉलर के नीचे है। मेटल में कमजोरी से चांदी भी दबाव में है।

कोई टिप्पणी नहीं: