कुल पेज दृश्य

29 अगस्त 2017

राजस्थान में ग्वार सीड की बुवाई लक्ष्य से कम होने की आशंका, बारिश से मंदे के आसार

आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू खरीफ में प्रमुख उत्पादक राज्य राजस्थान में ग्वार सीड की बुवाई तय लक्ष्य से कम होने की आशंका है। राज्य के कृषि निदेशालय के अनुसार राज्य में 18 अगस्त तक 28.44 लाख हैक्टेयर में ही ग्वार सीड की बुवाई हो पाई है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसकी बुवाई 28.38 लाख हैक्टेयर में हुई थी। राज्य के कृषि निदेशालय ने बुवाई का लक्ष्य 38 लाख हैक्टेयर तय किया है जबकि पिछले साल 35.30 लाख हैक्टेयर में ही बुवाई हो पाई थी। जानकारों के अनुसार चालू खरीफ में राजस्थान में ग्वार सीड की बुवाई पिछले साल से भी कम होने की आशंका है।
ग्वार सीड के प्रमुख उत्पादक राज्यों राजस्थान, हरियाणा और गुजरात के उत्पादाक क्षेत्रों में पिछले दो दिनों से कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हुई है, जबकि भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अगले 24 घंटे में इन राज्यों में अच्छी बारिश होने की भविष्यवाणी की है। अतः अच्छी बारिश हुई तो फसल को फायदा होगा, जिससे ग्वार सीड और ग्वार गम की मौजूदा कीमतों में और मंदा आने का अनुमान है। ...........आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: