कुल पेज दृश्य

30 सितंबर 2017

उड़द की बुवाई मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र के साथ ही राजस्थान में बढ़ी

आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू खरीफ में उड़द की बुवाई मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र के साथ ही राजस्थान में भी बढ़ी है। कृषि मंत्रालय के अनुसार मध्य प्रदेश में उड़द की बुवाई बढ़कर 17.89 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसकी बुवाई केवल 11.68 लाख हैक्टेयर में ही हुई थी।
इसी तरह से राजस्थान में उड़द की बुवाई बढ़कर 5.40 लाख हैक्टेयर में और महाराष्ट्र में 4.83 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इन राज्यों में उड़द की बुवाई क्रमशः 3.89 लाख हैक्टेयर में और 4.55 लाख हैक्टेयर में ही हुई थी।
उत्तर प्रदेश में चालू खरीफ में उड़द की बुवाई घटकर 5.96 लाख हैक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसकी बुवाई 6.01 लाख हैक्टेयर में हो चुकी थी। अन्य राज्यों में छत्तीसगढ़ में 1.61 लाख हैक्टेयर में, गुजरात में 1.30 लाख हैक्टेयर में, कर्नाटका में 1,30 लाख हैक्टेयर में, उड़ीसा में 2.50 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है। मंत्रालय के अनुसार देशभर में उड़द की बुवाई बढ़कर चालू खरीफ में 42.99 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसकी बुवाई केवल 35.89 लाख हैक्टेयर में ही हुई थी।...............   आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: