कुल पेज दृश्य

09 अक्तूबर 2017

सोने में निचले स्तर से रिकवरी

सोने में दो महीने के निचले स्तर से शानदर रिकवरी आई है और कॉमैक्स पर इसका दाम 1280 डॉलर के पार चला गया है। चांदी में भी 0.5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 17 डॉलर के बेहद करीब कारोबार हो रहा है। अमेरिका और उत्तर कोरिया में तनाव फिर से बढ़ गया है। वहीं पिछले हफ्ते जारी हुए नॉन फार्म पेरोल आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में नौकरियों की संख्या सितंबर में अगस्त के मुकाबले गिर गई है। पिछले महीने अमेरिका में आए तूफान की वजह से रोजगार पर बड़ा असर पड़ा है, ऐसे में डॉलर की चाल सुस्त पड़ गई है। कच्चे तेल में भी निचले स्तर से रिकवरी आई है। हालांकि इस रिकवरी के बावजूद नायमैक्स पर क्रूड का दाम 50 डॉलर के नीचे है। लेकिन बेस मेटल में जोरदार तेजी आई है। चीन में जिंक का दाम 9.5 साल के ऊपरी स्तर पर चला गया है। कॉपर और लेड में भी बढ़त पर कारोबार हो रहा है। सप्लाई में कमी और मांग बढ़ने के अनुमान से लंदन मेटल एक्सचेंज पर भी मेटल में तेजी आई है। डॉलर के मुकाबले रुपये में हल्की मजबूती आई है। 1 डॉलर की कीमत 65.30 रुपये के पास है।

कोई टिप्पणी नहीं: