कुल पेज दृश्य

09 नवंबर 2017

गेहूं के आयात शुल्क को10 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी

आर एस राणा
नई दिल्ली।  केंद्र सरकार ने गेहूं के आयात शुल्क को भी 10 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी कर दिया है इससे गेहूं की कीमतों में 50 से 75 रुपये की तेजी आ सकती है, उत्पादक राज्यों में गेहूं का स्टॉक ज्यादा है, अतः आगे गेहूं में स्टॉकिस्टों की बिकवाली बढ़ेगी, इसलिए बड़ी तेजी की संभावना नहीं है। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ओएमएसएस के तहत 1,790 रुपये प्रति क्विंटल (परिवहन लागत अलग से) की दर से गेहूं बेच रही है अतः आगे गेहूं की कीमतें इसी पर निर्भर हो जायेंगी, तथा ओएमएसएस के तहत सरकारी बिक्री बढ़ी तो बड़ी तेजी नहीं पायेगी। वैसे भी मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में गेहूं का स्टॉक ज्यादा है।......  आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: