कुल पेज दृश्य

01 दिसंबर 2017

सोना 1275 डॉलर के स्तर पर

सोना 1275 डॉलर के स्तर पर आ गया है। इस हफ्ते सोने में करीब 1.5 फीसदी की गिरावट आई है। घरेलू बाजार में कल ये करीब 4 महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ।  चीन के खराब आंकड़ों से शंघाई में कॉपर पर दबाव दिख रहा है। हालांकि लंदन मेटल एक्सचेंज में पर इसमें सपाट कारोबार हो रहा है।  ओपेक और गैर ओपेक में अगले साल भी कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती जारी रखने पर सहमति बन गई है। हालांकि इसका असर क्रूड की कीमतों पर खास असर नहीं पड़ा है। अभी भी ब्रेंट 63 डॉलर और नायमैक्स क्रूड 57.5 डॉलर पर कारोबार कर रहे हैं। कल डॉलर में रिकवरी आई थी, ऐसे में कीमतों पर दबाव देखने को मिला।


कोई टिप्पणी नहीं: