कुल पेज दृश्य

03 नवंबर 2017

पूरे देश में समान मंडी टैक्स लागू करने की कवायद

आर एस राणा
नई दिल्ली। पूरे देश में मंडी टैक्स और मार्केट फीस को एक समान करने की कवायदा शुरु हो गई है, प्रधानंत्री कार्यालय ने वाणिज्य मंत्रालय को पत्र लिखकर पूरे देश में एक समान मंडी टैक्स की संभावनाएं तलाशी जाएं।
इस समय राज्यों में अगल-अलग मंडी टैक्स लगता है। जैसे पंजाब में 6 फीसदी, हरियाणा में 4 फीसदी, दिल्ली में 1 फीसदी, एमपी में 0.20 फीसदी और राजस्थान में 1.60 फीसदी मंडी टैक्स लगता है। ऑल इंडिया राइस एक्सपोर्टर्स एसासिएशन ने पीएमओ को इस बारे में चिट्टी लिखी थी, जिसके बाद पीएमओ ने यह कदम उठाया है। ...............  आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: