कुल पेज दृश्य

24 नवंबर 2017

कच्चे तेल की कीमतों में हल्की कमजोरी

कच्चे तेल की कीमतों में हल्की कमजोरी आई है लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसके दाम 2 साल की ऊंचाई पर बने हुए हैं। कनाडा की कीस्टोन पाइपलाइन बंद होने और अमेरिका में भंडार घटने से कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार 19 लाख बैरल घटा है। मार्च के ऊपरी स्तर से इसमें 15 फीसदी की गिरावट आई है। ऊपरी स्तर पर मुनाफावसूली के कारण सोने की कीमतों पर दबाव देखा जा रहा है। अमेरिका के कमजोर आर्थिक आंकड़ों के कारण कल कॉमेक्स पर सोने करीब 1 फीसदी बढ़ा है। चांदी पर आज ज्यादा दबाव है, कॉमेक्स पर इसके दाम 0.5 फीसदी से ज्यादा गिरे हैं। बेस मेटल्स की बात करें तो शंघाई में एल्युमिनियम 0.75 फीसदी ऊपर है, वहीं कॉपर में भी हल्की बढ़त देखी जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: