कुल पेज दृश्य

05 दिसंबर 2017

नवंबर तक 39.51 लाख टन हो चुका है चीनी का उत्पादन

आर एस राणा
नई दिल्ली। पहली अक्टूबर से शुरु हुए चालू पेराई सीजन 2017-18 में 30 नवंबर 2017 तक 39.51 लाख टन चीनी का उत्पादन हो चुका है जोकि पिछले पेराई सीजन की समान अवधि के मुकाबले 11.69 लाख टन ज्यादा है। पिछले पेराई सीजन में 30 नवंबर 2016 तक केवल 27.82 लाख टन चीनी का ही उत्पादन हुआ था।
इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन (इस्मा) के अनुसार चालू पेराई सीजन में 443 चीनी मिलों में पेराई आरंभ हो चुकी है जबकि पिछले साल 30 नवंबर तक केवल 393 चीनी मिलों में ही पेराई आरंभ हो पाई थी। महाराष्ट्र में 170 चीनी मिलों में पेराई आरंभ हो चुकी है तथा राज्य में 30 नवंबर 2017 तक 14.90 लाख टन चीनी का उत्पादन हो चुका है जबकि पिछले पेराई सीजन की समान अवधि में राज्य में केवल 9.42 लाख टन चीनी का ही उत्पादन हुआ था।
उत्तर प्रदेश में चालू पेराई सीजन में अभी तक 13.59 लाख टन चीनी का उत्पादन हो चुका है जबकि पिछले साल इस समय तक राज्य में केवल 8.48 लाख टन चीनी का ही उत्पादन हुआ था। राज्य में 110 चीनी मिलों में पेराई आरंभ हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक राज्य में केवल 103 चीनी मिलों में पेराई आरंभ हो पाई थी।
कर्नाटका में चालू पेराई सीजन में 30 नवंबर तक 6.82 लाख टन चीनी का उत्पादन हो चुका है जबकि पिछले साल की समान अवधि में राज्य में 6.80 लाख टन चीनी का उत्पादन हो चुका था। अन्य राज्यों में गुजरात में चालू पेराई सीजन में 1.80 लाख टन और अन्य राज्यों में 2.40 लाख टन चीनी का उत्पादन हो चुका है।
चालू पेराई सीजन के आरंभ में पहली अक्टूबर को 38.76 लाख टन चीनी का बकाया स्टॉक बचा हुआ था, जबकि चालू पेराई सीजन में 251 लाख टन चीनी के उत्पादन का अनुमान है। देश में चीनी की सालाना खपत करीब 250 से 252 लाख टन की होती है।..........   आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: