कुल पेज दृश्य

11 दिसंबर 2017

कच्चे तेल में गिरावट

अमेरिका में उत्पादन बढ़ने के अनुमान से कच्चे तेल में गिरावट बढ़ गई है। ग्लोबल मार्केट में ब्रेंट और डब्ल्यूटीआई क्रूड करीब 0.5 फीसदी नीचे कारोबार कर रहे हैं। दरअसल अमेरिका में तेल के कुओं की संख्या बढ़ गई है। वहीं डॉलर के मुकाबले आज रुपये में मजबूती आई है। एक डॉलर की कीमत 64.40 रुपये के नीचे आ गई है। ग्लोबल मार्केट में सोना 4.5 महीने के निचले स्तर पर लुढ़क गया है। सोना 1250 डॉलर के नीचे कारोबार हो रहा है। दरअसल इस हफ्ते फेडरल रिजर्व की अहम बैठक है, जिसमें अमेरिका में ब्याज दरें ब‍ढ़ाने का फैसला हो सकता है। इससे पहले शुक्रवार को अमेरिका में रोजगार के आंकड़े काफी अच्छे आए थे। ऐसे में वहां ब्याज दरें बढ़ने की संभावना काफी मजबूत हो गई है। सोने के साथ चांदी में भी गिरावट आई है और ये भी करीब 4.5 महीने के निचले स्तर है। चांदी 16 डॉलर के काफी नीचे कारोबार कर रही है।


कोई टिप्पणी नहीं: