कुल पेज दृश्य

07 दिसंबर 2017

कच्चे तेल में आज रिकवरी

कल की भारी गिरावट के बाद कच्चे तेल में आज रिकवरी आई है। अमेरिका में उत्पादन बढ़ने से कल क्रूड का दाम पिछले 20 दिन के निचले स्तर पर फिसल गया था। हालांकि भंडार में कमी से निचले स्तर से आज रिकवरी लौटी है। रिकवरी के बावजूद ब्रेंट का दाम 62 डॉलर के नीचे है जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड में 57 डॉलर के नीचे कारोबार हो रहा है। सोने की चमक फीकी पड़ गई है। ग्लोबल मार्केट में सोना 1265 डॉलर के भी नीचे आ गया है। साथ ही चांदी में 16 डॉलर के भी नीचे कारोबार हो रहा है। कल अमेरिका में जारी होने वाले नॉन फार्म पेरोल डाटा पर बाजार की नजर है। वहीं लंदन मेटल एक्सचेंज पर बेस मेटल में सुस्ती छाई हुई है। आज डॉलर के मुकाबले रुपया एकदम से सपाट है। एक डॉलर की कीमत 64.5 रुपये के पास है।

कोई टिप्पणी नहीं: