कुल पेज दृश्य

04 जनवरी 2018

अक्टूबर के मुकाबले नवंबर में बासमती चावल का निर्यात बढ़ा

आर एस राणा
नई दिल्ली1 अक्टूबर के मुकाबले नवंबर महीने में बासमती चावल के निर्यात में बढ़ोतरी हुई है1 नवंबर महीने में बासमती चावल का निर्यात बढ़कर 2 लाख 56 हजार टन का हुआ है जबकि अक्टूबर में इसका निर्यात केवल 2 लाख 34 हजार टन का हुआ था1
हालांकि ‌चालू वित्त वर्ष के नवंबर में बासमती चावल का निर्यात पिछले साल के नवंबर के मुकाबले कम हुआ है1 नवंबर 2017 में बासमती चावल का निर्यात 2 लाख 56 हजार टन का ही हुआ है जबकि पिछले साल नवंबर में इसका निर्यात 2 लाख 75 हजार टन का हुआ था1
एपिडा के अनुसार चालू वित्त वर्ष  2017-2018 के पहले 8 महीनों अप्रैल से नवंबर के दौरान बासमती चावल का कुल निर्यात बढ़कर 26 लाख 21 हजार टन का हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष  2016-2017 की समान अवधि  में इसका निर्याता 25 लाख 78 हजार टन का ही हुआ था1
गैर बासमती चावल का निर्यात चालू वित्त वर्ष  2017-2018 के पहले 8 महीनों अप्रैल से नवंबर के दौरान बढ़कर 55 लाख 70 हजार टन का हो चुका है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसका निर्यात केवल 41 लाख 71 हजार टन का ही हुआ था1 .... आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: