कुल पेज दृश्य

18 जनवरी 2018

सोने की चमक फीकी

सोने की चमक फीकी पड़ गई है। ग्लोबल मार्केट में इसका दाम 1 हफ्ते के निचले स्तर पर आ गया है।  इसमें 1325 डॉलर पर कारोबार हो रहा है। इसमें एक दिन में ही करीब 15 डॉलर की गिरावट आ चुकी है। डॉलर में 3 साल के निचले स्तर से रिकवरी देखी गई है। ऐसे में सोने पर दबाव बढ़ गया है। वहीं चांदी में भी गिरावट आई है और ये 17 डॉलर के भी नीचे का स्तर छू चुकी है। अमेरिका में भंडार गिरने से कच्चे तेल में फिर से तेजी लौटी है। ब्रेंट और नायमैक्स क्रूड करीब 0.5 फीसदी पर कारोबार कर रहे हैं। एपीआई के मुताबिक अमेरिका में क्रूड का का भंडार करीब 51 लाख बैरल गिर गया है। वहीं चीन में मांग घटने की आशंका से बेस मेटल की चाल कमजोर पड़ गई है। डॉलर के मुकाबले रुपये में सपाट कारोबार हो रहा है। डॉलर की कीमत 64 रुपये के नीचे बनी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं: