कुल पेज दृश्य

08 फ़रवरी 2018

सोयाबीन के उत्पादन अनुमान में 7.98 लाख टन की कमी आने की आशंका — सोपा

सोयाबीन के उत्पादन अनुमान में 7.98 लाख टन की कमी आने की आशंका — सोपा
खरीफ में सोयाबीन के उत्पादन अनुमान में 7.98 लाख टन की कमी आने की आशंका है। सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन आॅफ इंडिया (सोपा) द्वारा जारी दूसरे ​अग्रिम अनुमान के अनुसार सोयाबीन का उत्पादन घटकर 83.5 लाख टन ही होने का अनुमान है जबकि अक्टूबर में पहले आरंभिक अनुमान में 91.46 लाख टन उत्पादन का अनुमान था।
सोपा के कार्यकारी निदेशक डी एन पाठक ने बताया कि चालू खरीफ सीजन में सोयाबीन का कुल उत्पादन 83.5 लाख टन होने का अनुमान है जबकि नई फसल की आवक के समय उत्पादक मंडियों में 13 लाख टन का बकाया स्टॉक बचा हुआ था। अत: कुल उपलब्धता 96.50 लाख टन की है। उन्होंने बताया कि उत्पादक राज्यों में सोयाबीन की कुल उपलब्धता पिछले साल के लगभग ही है।
उन्होंने बताया कि प्रमुख उत्पादक राज्यों मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान की उत्पादक मंडियों में चालू फसल सीजन में अक्टूबर—17 से जनवरी—18 के दौरान 53 लाख टन सोयाबीन की दैनिक आवक हो चुकी है। इस समय स्टॉकिस्टों के साथ ही किसानों के पास 45.32 लाख टन का बकाया स्टॉक बचा हुआ है।


चालू तेल वर्ष 2017—18 के पहले चार महीनों अक्टूबर—17 से जनवरी—18 के दौरान 7.05 लाख टन सोया डीओसी का निर्यात हो चुका है जबकि पिछले तेल वर्ष की समान अवधि में इसका निर्यात 7.24 लाख टन का हुआ था। सोपा के अनुसार चालू तेल वर्ष में सोया डीओसी का कुल निर्यात 12.50 लाख टन होने का अनुमान है। 

कोई टिप्पणी नहीं: