कुल पेज दृश्य

10 अप्रैल 2018

उत्तर प्रदेश में चीनी का उत्पादन 100 लाख टन के करीब

आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू पेराई सीजन 2017-18 में पहली अक्टूबर 2017 से 6 अप्रैल 2018 तक चीनी का उत्पादन बढ़कर उत्तर प्रदेश में 99.25 लाख टन का हो चुका है जबकि पिछलेे पेराई सीजन की समान अवधि में उत्पादन केवल 81.93 लाख टन चीनी का ही उत्पादन हुआ था। चालू पेराई सीजन में गन्ने में औसतन रिकवरी की दर बढ़कर 10.79 फीसदी की आ रही है जबकि पिछले पेराई सीजन में रिकवरी की दर औसतन 10.55 फीसदी की आई थी।
राज्यें में 119 चीनी मिलों में पेराई चल रही थी, जिसमें से न चीनी मिलों में पेराई बंद हो चुकी है। अभी राज्य में 111 चीनी मिलें पेराई कर रही है, ऐसे में उत्पादन 100 लाख टन से ज्यादा ही होने का अनुमान है
पहली अक्टूबर 2017 से शुरू हुए चालू पेराई सीजन में उत्तर प्रदेश की चीनी मिलों ने 6 अप्रैल 2018 तक किसानों से 29,234.58 करोड़ रुपये का गन्ना खरीदा है जबकि इसमें से भुगतान केवल 18,447.51 करोड़ रुपये का ही किया है। अत: कुल बकाया राशि तो 10,787.07 करोड़ रुपये है लेकिन तय भुगतान समय 14 दिन के आधार पर राज्य की चीनी मिलों पर बकाया की रकम बढ़कर 8,282.06 करोड़ रुपये हो गई है।.............  आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: