कुल पेज दृश्य

16 अप्रैल 2018

महाराष्ट्र से नेफेड 25 हजार टन प्याज की करेगी खरीद

आर एस राणा
नई दिल्ली। प्याज की कीमतों में आई गिरावट को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र से 25 हजार टन प्याज की खरीद को मंजूरी दी है। सहकारी संस्था राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नेफेड) अगले सप्ताह से प्याज की खरीद शुरू करेगी।
नेफेड के प्रबंध निदेशक संजीव कुमार चड्ढा के अनुसार राज्य के नासिक जिले की लासलगांव और पिंपलगांव मंडियों से प्याज की खरीद की जायेगी। इससे प्याज के भाव में सुधार बनने की संभावना है। नेफेड अपनी इकाई में 5,000 टन प्याज का भंडारण करेगा और बाकी बचे प्याज का भंडारण किराये के गोदामों में किया जाएगा। 2-3 महीने बाद प्याज को बाजार में बेचा जायोगा। देश के कुल उत्पादन में रबी प्याज का योगदान करीब 65 प्रतिशत है।
मंडियों में 300 से 877 रुपये प्रति क्विंटल रह गए भाव
महाराष्ट्र की लासलगांव मंडी में 12 अप्रैल को प्याज का भाव घटकर 400 से 788 रुपये प्रति क्विंटल रह गया जबकि दैनिक आवक 15,665 क्विंटल की हुई। इस दौरान राज्य की पिंपलगांव मंडी में प्याज के भाव 300 से 877 रुपये प्रति क्विंटल रहे तथा दैनिक आवक 21,974 क्विंटल की हुई। 
एमईपी हटाने के बाद भी घट रहे हैं भाव
प्याज की कीमतों में गिरावट रोकने के लिए केंद्र सरकार ने फरवरी के आरंभ में प्याज के न्यूनतम निर्यात मूल्य (एमईपी) को पूरी तरह से समाप्त कर दिया था, इसके बावजूद प्याज की कीमतों में लगातार गिरावट बनी हुई है। प्याज व्यापारी योगेश अग्रवाल ने बताया कि महाराष्ट्र और गुजरात के बाद राजस्थान की मंडियों में भी नए प्याज की आवक बढ़ने से भाव में मंदा बना हुआ है।
निर्यात में आई कमी
राष्ट्रीय बागवानी अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान (एनएचआरडीएफ) के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2017-18 के अप्रैल से जनवरी के दौरान प्याज का निर्यात घटकर 20.34 लाख टन का ही हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष 2016-17 की समान अवधि में इसका निर्यात 27.20 लाख टन का हुआ था। वित्त वर्ष 2016-17 में प्याज का कुल निर्यात 34.92 लाख टन का हुआ था.....  आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: